महिलाओं को हर साल मिलेंगे 10 हजार, scheme को मिली मंजूरी, करें आप भी apply
महिलाओं के विकास के लिए central govt के साथ कई राज्य कई तरह की scheme चला रहे हैं.
अब odisha govt ने भी महिलाओं सुभद्रा योजना (Subhadra Yojana) को मंजूरी दे दी है.
महिलाओं को सशक्त बनाने वाली इस योजना को chief minister मोहन चरण माझी ने जारी कर दिया है.
यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 sept को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.
सुभद्रा योजना में हर साल राज्य सरकार महिला को 10 हजार रुपये देगी.
सुभद्रा योजना की सम्मान राशि साल में 5000-5000 रुपये की दो किस्तों में मिलेगी.
किस्त राखी पूर्णिमा और महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के बैंक अकाउंट्स में सीधे डाली जाएगी.
इस योजना का लाभ केवल ओडिशा की महिलाओं को मिलेगा.
इस योजना के तहत 21 से 60 साल की उम्र की लगभग 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को हर साल 10,000 रुपये मिलेंगे.
योजना का लाभ केवल उन महिलाओं को मिलेगा जो financeial रूप से कमजोर हैं.
इस स्कीम में govt job और income tax देने वाली महिलाएं शामिल नहीं की जाएंगी.
एक बार फिर से चर्चा में है सहज अरोरा और उनकी पत्नी, जानिए क्यों
Learn more