'सन ऑफ सरदार' फिल्म से विजय राज को क्यों निकाला? जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
विजय को लेकर news आई कि उन्हें फिल्म 'सन ऑफ सरदार' से निकाला गया क्योंकि उन्होंने फिल्म के सेट पर सही तरह से behevior नहीं किया।
एक्टर ने दावा किया है कि उन्होंने अजय देवगन को नमस्ते नहीं किया, जिस वजह से उन्हें 'son of sardar' के सेट से निकाल दिया गया है।
फिल्म को लेकर पहले sunjay dutt की खबर आई थी कि वे इससे बाहर हो गए हैं।
इसकी वजह उनके यूके का वीजा रद्द होना बताई गई थी।
विजय राज को फिल्म से बाहर निकालने के पीछे की वजह उनके खराब व्यवहार और सहयोग की कमी बताई गई थी।
Pinlvilla से बात करते हुए maker कुमार मंगत ने इससे पहले कहा था कि विजय सन ऑफ सरदार के makers और क्रू के साथ काफी बदतमीजी कर रहे थे।
उन्होंने ये भी कहा कि ये बात सच है कि हमने सेट पर उनके bad behevier के चलते विजय को फिल्म से हटा दिया है।
अब विजय ने दावा किया है कि उन्होंने फिल्म के सेट पर अजय देवगन को greet नहीं किया और इसी वजह से उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
विजय ने काह कि मैं समय से locetion पर पहुंच गया था, जहां रवि किशन, फिल्ममेकर आशीष, कुमार मंगत और विजय अरोड़ा मुझसे मिलने भी आए थे।
उन्होंने कहा कि मैं van से बाहर निकला और अजय देवगन ने मुझे देखा जो थोड़ी दूर मुझसे खड़े थे। Busy होने के चलते मैंने उनसे हाय हेलो नहीं किया।
इसके पच्चीस मिनट के बाद मिस्टर मंगत मेरे पास आए और कहा कि आप फिल्म छोड़ सकते हैं, हम आपको हटा रहे हैं।
क्या आप जानते है illegel film download करने का तरीका, जानिए यहां
Learn more