Dot
Green Leaf Shape
Green Leaf
कंगना की फिल्म एमरजेंसी को अब तक क्यों नहीं मिला सेंसर बोर्ड से certificate, जानें वजह
Dot
Green Leaf Shape
Green Leaf
कंगना रनौत की फिल्म एमरजेंसी के खिलाफ हाईकोर्ट में दाखिल जनहित याचिका का हाई कोर्ट ने निपटारा किया
Dot
Green Leaf Shape
Green Leaf
सेंसर बोर्ड ने कहा, इस फिल्म को अभी तक कोई सर्टिफिकेट नहीं जारी किया गया है
Dot
Green Leaf Shape
Green Leaf
सेंसर बोर्ड ने कहा वह इस फिल्म के खिलाफ हर तरह की शिकायत सुनने को तैयार हैं.
Dot
Green Leaf Shape
Green Leaf
चाहे याचिकाकर्ता या अन्य कोई भी व्यक्ति शिकायत दे सकता है. उसकी सुनवाई के बाद ही निर्णय लिया जायेगा.
Dot
Green Leaf Shape
Green Leaf
सेंसर बोर्ड ने कहा कि देश की प्रत्येक समुदाय की भावनाओं पर संवेदनशील तरीके से गौर करते हुए सर्टिफिकेट दिया जाता है.
Dot
Green Leaf Shape
Green Leaf
इसलिए हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से कहा आपकी शिकायत पर सेंसर बोर्ड कारवाई करेगा.
Dot
Green Leaf Shape
Green Leaf
अगर कारवाई से संतुष्ट नहीं हुए तो दोबारा याचिका दाखिल कर सकते हैं.
Dot
Green Leaf Shape
Green Leaf
बता दें, मोहाली के गुरिंदर सिंह और जगमोहन सिंह ने याचिका दाखिल की थी.
Dot
Green Leaf Shape
Green Leaf
फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने और इस फिल्म को जारी किया सेंसर बोर्ड के सर्टिफिकेट को रद्द करने की मांग की गई थी.
Dot
Green Leaf Shape
Green Leaf
याचिकाकर्ता ने कहा था की इस फिल्म में सिख समुदाय को सही तरीके से नहीं दर्शाया गया है.
Dot
Green Leaf Shape
Green Leaf
इस जनहित याचिका पर हाईकोर्ट जल्द ही सुनवाई कर सकता है. बता दें, यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.
Dot
Green Leaf Shape
Green Leaf
stree 2 ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, जानिए कितना है box office collection
Learn more