क्यों वीगन बने CJI चंद्रचूड़, बताई महत्वपूर्ण वजह, आप भी जानिए 

सुप्रीम कोर्ट के CJI डी वाई चंद्रचूड़ dehli high court की digital law report के launch के मौके पर बोल रहे थे. 

इस दौरान उन्होंने अपनी vegen diet को लेकर खुलासा किया. 

उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें vegen diet अपनाने की सलाह किसने दी. 

CJI नें बताया कि मेरी बेटी ने मुझे क्रूरता मुक्त जीवन जीने के लिए inspire किया. 

अब मैं वीगन डाइट को फॉलो करता हूं. Leather या रेशम के products का use नहीं करता. 

मेरी पत्नी भी ऐसे products का use नहीं करती हैं. 

सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा, मेरी दो बेटियां हैं, जो विशेष रूप से सक्षम हैं. 

मैं जो कुछ भी करता हूं, उसमें वो मुझे inspire करती रहती हैं.

मैं हाल ही में वीगन बन गया हूं क्योंकि मेरी बेटी ने कहा कि हमें क्रूरता मुक्त जीवन जीना चाहिए 

अपने speech में सीजेआई ने दिव्यांग व्यक्तियों के साथ अपने experience के बारे में भी बताया. 

उन्होंने कहा कि हर दिन मैं दिव्यांग लोगों के contect में आता हूं. मुझे feel होता है कि उनमें कितनी जबरदस्त power है.