Amir khan नें क्यों लिया बॉलीवुड से retirement का फ़ैसला 

Amir khan को एक बार फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए fans दिल थामकर इंतजार कर रहे हैं 

लेकिन इसी बीच आमिर के बेटे जुनैद ने एक बड़ा secret reviel किया है. 

उनकी मानें तो आमिर अब bollywood से retirement के बारे में सोच रहे हैं. 

Amir को आजकल उन्हें उनके बेटे जुनैद के साथ देखा जाता है. Acter अब अपने परिवार के साथ वक्त गुजार रहे हैं. 

आमिर खान को last time ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था. 

इस फिल्म ने आमिर खान को काफी disappoint किया था, जिसके बाद उन्होंने acting से थोड़े वक्त के लिए break लेने का decision भी किया. 

एक्टर ने अपने बेटे को काफी support किया और जुनैद ने महाराज के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. 

जुनैद को उनकी पहली फिल्म के लिए काफी तारीफ मिली. उनके काम को भी खूब पसंद किया गया. 

हालांकि फिल्म को लेकर काफी controversy भी देखने को मिला. 

लेकिन महाराज की टीम ने केस जीता और अपनी फिल्म को नेटफ्लिक्स पर stream किया. 

हाल ही में जुनैद ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि अब उनके पिता आमिर खान retirement लेने के बारे में विचार कर रहे हैं.