कौन हैं Sobhita Dhulipala, जिनसे नागा चैतन्य करने वाले हैं शादी
साउथ के फेमस कपल नागा चैतन्य और समांथा रुथ प्रभु के divorce को 3 साल हो चुके हैं।
जहां actress आज भी अपनी शादी के दर्द को भूल नहीं पाई हैं, वहीं चैतन्य ने दूसरी शादी करने का फैसला कर लिया है।
वह divorce के महज 3 साल बाद second marridge करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
खबर है कि नागा चैतन्य एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला के साथ काफी समय से reletion में हैं और अब दोनों इस रिश्ते को नाम देने जा रहे हैं।
कहा जा रहा है कि नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला आज यानी 8 अगस्त को सगाई करेंगे।
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला काफी समय से एक दूसरे को date कर रहे हैं।
दोनों की साथ में काफी pictures भी वायरल हो चुकी है जिससे दोनों के बीच प्यार-मोहब्बत की rummers को हवा मिली।
अब reddit पर एक post viral हो रहा है। इसमें कहा जा रहा है कि नागा और शोभिता की आज यानी 8 अगस्त को उनके घर पर ही सगाई है
और दोनों की engagement की फोटो नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन share करेंगे।
वहीं, कई फैंस चाहते हैं कि नागा चैतन्य और समांथा रुथ प्रभु दोनों एक बार फिर साथ आ जाए।
वहीं, समांथा और नागा एक दूसरे की life से काफी दूर जा चुके हैं और आगे बढ़ चुके हैं।