कौन हैं Nikhil Kamath जिनकी Rhea Chakraborty संग आ रही हैं ल‍िंकअप की खबरे 

रिया चक्रवर्ती एक्टर sushant singh rajput की मौत के बाद से ही चर्चा में बनी रहती हैं।

खबरों के मुताब‍िक rhea chakraborty की जिंदगी में नए शख्‍स की एंट्री हो चुकी हैं। 

इस वक्त उनका एक वीडियो social media पर खूब वायरल हो रहा है। 

इस वीडियो में वो अपने रूमर्ड boyfriend संग ride करते हुए नजर आ रही है। 

बताया जा रहा है कि रिया बिजनेसमैन nikhil kamath को date कर रही हैं और दोनों को कई जगह साथ देखा जा चुका हैं। 

Forbs billiniers list 2024 के निखिल 3.1 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ young बिलियनेयर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। 

साल 2010 में निखिल ने अपने भाई nitin kamath के साथ मिलकर zeerodha की शुरुआत की थी। 

Zeerodha ने उनकी किस्मत बदल दी। सिर्फ 34 साल की उम्र में निखिल अरबपति बन गए थे। 

According to forbs निखिल कामथ और नितिन कामथ का joint networth 3.45 अरब डॉलर (करीब 28 हजार करोड़) हैं। 

निखिल कामथ ने 2019 में amanda से शादी की थी लेकिन उसी साल अगस्‍त में उनका divorce हो गया था।

इसके बाद उनका नाम पूर्व miss world manushi chhillar से जुडा था लेक‍िन बाद में दोनों का 2023 में breakup हो गया। 

क्या आप जानते है मुंबई कर निखिल की नेटवर्थ, स्टार्स से है बहुत आगे