कौन हैं जसदीप सिंह गिल? जिन्हें बनाया गया राधा स्वामी सत्संग ब्यास का नया प्रमुख
राधा स्वामी डेरा ब्यास के नए प्रमुख जसदीप सिंह गिल स्वास्थ्य सेवा और दवा उद्योग में बड़ा नाम हैं।
वह सिप्ला लिमिटेड के मुख्य रणनीति अधिकारी और वरिष्ठ प्रबंधन कार्मिक थे।
जिन्होंने कंपनी के बाहर व्यक्तिगत हितों को आगे बढ़ाने के लिए इस्तीफा दे दिया था।
डेरा के मौजूदा मुखी गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है।
उन्होंने जसदीप सिंह गिल को बतौर गुरू नाम देने का भी अधिकार दिया है। ।
बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों इन दिनों खराब स्वस्थ्य से जूझ रहे हैं।
कुछ साल पहले उन्हें कैंसर हुआ था, जिसका लंबा इलाज चला।
बाबा गुरिंदर ढिल्लों हृदय रोग से भी पीड़ित हैं।
खराब स्वास्थ्य को देखते हुए ही उन्होंने अपने उत्तराधिकारी के ऐलान किया है।
वे 2 सितंबर, 2024 से तत्काल प्रभाव से संरक्षक के रूप में उनका स्थान लेंगे।
बाबा गुरिंदर ढिल्लो ने कहा कि जिस प्रकार हुजूर महाराज जी के बाद उन्हें संगत का भरपूर सहयोग व प्यार मिला है, उसी प्रकार जसदीप सिंह गिल को भी संरक्षक व संत सतगुरु के रूप में उनकी सेवा निभाने में वही प्यार और स्नेह दिया जाए।
कंगना की फिल्म एमरजेंसी को अब तक क्यों नहीं मिला सेंसर बोर्ड से certificate, जानें वजह