Green Leaf

कौन है ishita raj, जिसने hardik pandya की life में भर दी हैं खुशियां 

Green Leaf

Indian cricketer हार्दिक पांड्या अपनी personal life को लेकर लंबे समय से सुर्खियों में बने हुए हैं. 

Green Leaf

कुछ समय पहले ही हार्दिक और नताशा स्टेवकोविक ने divorce की अनाउंसमेंट की थी. 

Green Leaf

नताशा से तलाक के बाद हार्दिक का नाम कई celebs से जुड़ चुका है. जिसमें अनन्या पांडे, सिंगर जैस्मिन वालिया है। 

Green Leaf

अब एक actress ने खुद हार्दिक के लिए अपने प्यार का इजहार कर दिया है. 

Green Leaf

हम जिस actress की बात कर रहे हैं वो हैं प्यार का पंचनामा फेम इशिता राज. 

Green Leaf

Ishita raj ने हार्दिक पांड्या को लेकर अपने प्यार का इजहार किया है. जिसके बाद से वो हर जगह छा गई हैं. 

Green Leaf

इशिता राज ने filmygyan को दिए इंटरव्यू में हार्दिक को लेकर अपने प्यार का इजहार किया है. 

Green Leaf

इशिता ने ये बताया कि उन्हें हार्दिक पर crush है और वो उन्हें बहुत पसंद करती हैं. 

Green Leaf

बता दें इशिता ने bollywood में कई बेहतरीन फिल्मो में काम किया है. 

Green Leaf

हाल ही में उनकी wild world punjub ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. 

Green Leaf

इसके अलावा वो सोनू के टीटू की स्वीटी और प्यार का पंचनामा में अपनी performence के लिए जानी जाती हैं 

Green Leaf

किस वजह से शिखर धवन ने लिया सन्यास