कनाडा में पंजाबी सिंगर AP Dhillon के घर के बाहर किसने की fireing, इस gang ने ली जिम्मेदारी
Famous punjabi singar एपी ढिल्लों घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना सामने आई है.
सिंगर का canada के वैंकूवर victoria iland में घर है. इस घटना से सनसनी फैल गई है.
फायरिंग का video भी सामने आया है. सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं.
हालांकि, फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग ने ली है.
Canada में हुई इस घटना को लेकर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें सिंगर एपी ढिल्लों के बंगले पर fireing का ज़िक्र हो रहा है.
साथ ही उसमें कहा गया कि इसकी फायरिंग की जिम्मेदारी हम (लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा) लेते हैं.
Victoria iland का घर AP ढिल्लों का है.
इस पोस्ट में salman khan और ढिल्लों के रिश्ते को लेकर लिखा गया है.
पोस्ट में कहा गया है कि जिस underworld life की तुम copy करते हों अपनी औकात में रहो, वरना मारे जाओगे.
सुरक्षा एजेंसियां इस पोस्ट और फायरिंग के फैक्ट्स पता करने में जुट गई हैं.
इसके पहले भी गोल्डी-लॉरेंस गैंग ने गिप्पी ग्रेवाल के forigen स्थित घर भी कुछ महीने पहले फायरिंग की थी.
कौन है ishita raj, जिसने hardik pandya की life में भर दी हैं खुशियां
Learn more