Fill in some text

किन अफवाहों से परेशान हुए श्रेयस तलपड़े, रूमर्स पर फूटा गुस्सा

हाल ही में social media पर ऐसी अफवाहें देखने को मिलीं, जिसने सबको हैरानी में डाल दिया।

ये अफवाहें bollywood acter श्रेयस तलपड़े को लेकर थीं, जिनमें कहा गया कि अभिनेता का सोमवार को death हो गई।

Fill in some text

इन अफवाहों पर अब श्रेयस तलपड़े ने भी reaction दिया है।

Sreyash talpade ने सोशल मीडिया पर एक post share किया, जिसके साथ उन्होंने बताया कि वह ठीक हैं, खुश हैं और स्वस्थ हैं।

Fill in some text

साथ ही उन्होंने अपनी death की अफवाहों को लेकर नाराजगी और दुख भी जाहिर किया

और बताया कि कैसे ये अफवाहें कई बार बहुत ज्यादा disturbing होती हैं और असल नुकसान का कारण बन सकती हैं।

उन्होंने कहा कि कई बार ये joke की तरह शुरू होता है, लेकिन जिसे लेकर ये अफवाहें फैलाई जाती हैं उसके परिवार के लिए यह चिंता, stress का कारण बन जाता है।

मेरी छोटी बेटी, जो लगातार question कर रही है और यह जानना चाह रही है कि मैं ठीक हूं।

इस झूठी खबर ने उसे और डरा दिया है वह teachers और दोस्तों से और ज्यादा सवाल करने लगी है।

जो लोग मेरी मौत की fake news को उड़ा रहे हैं। वो प्लीज इसे बंद कर दें और इससे पड़ने वाले असर के बारे में सोचें।

कुछ लोग वास्तव में मेरी health के लिए pray करते हैं और हास्य को इस तरह से यूज करते हुए देखना दिल दुखाने वाला है।

कोलकाता रेप case की पूरी कहानी, क्या पुलिस कर रही आरोपियों को बचाने की कोशिश