लॉन्च होने से पहले जानें Mahindra Thar Roxx में क्या है खास, किन फीचर्स से होगी लैस 

Mahindra की 5 door वाली थार का wait कर रहे लोगों के लिए good news है.

Company ने इस कार को 15 अगस्त यानी आज इसे मार्केट में लॉन्च किया है. 

Launch होने से पहले ही इसकी कई details लीक हो गई थी. 

जिससे यह साफ हो गया कि इस बार 5 door वाली thar एक अलग अंदाज में दिखने वाली है. 

कंपनी 5 door वाली इस SUV की price 15 से 23 लाख रुपये के बीच रखी है जो मुकाबले के हिसाब से भी perfact होगी। 

मौजूदा थार के मुकाबले new thar rocks में आपको ज्यादा वwheelbase मिलने वाला है, इसका सीधा मतलब है कि बैठने की खूब सारी जगह cabin में होगी। 

Look के मामले में नई थार मौजूदा 3 doors वाले मॉडल जैसी ही होगी, हालांकि इसके साथ 5 doors, लंबा व wheelbase और केबिन में पहले से काफी ज्यादा जगह मिलेगी। 

नई महिंद्रा थार रॉक्स लुक और स्टाइल में बहुत जोरदार होने के साथ धाकड़ off roader भी है। 

ये SUV शहरी इलाकों के साथ पहाड़ों, रेगिस्तान और ग्रामीण इलाकों के कच्चे roads पर बहुत आसानी से चलाई जा सकती है। 

इसके साथ गोल LED DRIL, प्रोजेक्टर handlamps, गोल फॉगलैंप्स, नई मल्टी स्लैट ग्रिल और फेंडर पर लगे ORVM दिए गए हैं। 

इसके अलावा SUV को डुअल टोन alloy wheels, ब्लैक फ्रंट डोर हैंडल, front camera, सी पिलर पर बॉडी कलर के पिछले door handle, चौकोर LED tail light दिए गए हैं। 

12th के बाद पाना चाहते है हाई सैलरी, तो करें ये कोर्स