Waynad में आयी बड़ी दैवीय आपदा, कैसे हुई 150 से ज्यादा लोंगो की मौत, जानिए

केरल के वायनाड जिले में पिछले दिनों मेप्पाडी के पास विभिन्न mountain areas में land sliding ने भारी तबाही मचा दी। 

इस प्राकृतिक आपदा के कारण अबतक 158 लोगों की death हो चुकी है, जबकि 128 injured है। 

केरल के chief minister पिनरई विजयन ने कहा कि वायनाड में राहत एवं बचाव कार्य पूरे जोर शोर से चल रहे हैं। 

सीएम विजयन ने इसे unbeliveable और painful आपदा करार दिया। 

उन्होंने कहा, ‘अब तक कुल 144 dead bodies को बरामद कर लिया गया है, जिनमें 79 male और 64 female हैं। 

अभी भी कुल 191 लोग लापता हैं। आपदा प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को बचाने की कोशिशे जारी है। 

Chief minister के मुताबिक अब तक कुल मिलाकर 1,592 को अलग-अलग राहत अभियानों के तहत safe places पर पहुंचाया गया है। 

वायनाड district में कुल मिलाकर 82 राहत शिविर बनाए गए हैं। इनमें 2.017 लोगों ने शरण ली है। इसके अलावा मेप्पाडी में 421 परिवारों के 1,486 लोगों को आठ राहत शिविरों में ठहराया गया है।

अमित शाह ने कहा, ‘मैं सभी state govt से request करता हूं कि उन्हें शुरुआत में दी जाने वाली warnings के संबंध में उपाय कार्रवाईयों पर ध्यान देना चाहिए। 

आगे अमित शाह नें कहा कि indian govt , state govt के साथ खड़ी है और राहत और पुनर्वासन कार्यों में कोई कमी नहीं की जाएगी। 

विजयन नें कहा कि आज राहत और बचाव कार्यों में सहयोग के लिए army के 132 soulgers भी पहुंच गए हैं। राहत कार्यों में दो helicopter पहले से काम कर रहे हैं।’