Vivo ने लांच किया अपना new phone, कैमरा हैं शानदार
Vivo ने हाल में ही अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन vivo x fold 3 लॉन्च कर दिया है।
Price के साथ साथ यह फीचर्स में हुई top level का हैं। आइए आपको इस मोबाइल के फीचर्स बताते हैं।
यह मोबाइल 16GB रैम और 512GB के हैवी स्टोरेज के साथ आता है। इसमें आप बहुत सारी PHOTOS और videos save रख सकते है।
इसमें पीछे की तरफ़ 3 कैमरे (50MP+50MP+64MP) और आगे की तरफ दो कैमरे (32MP+32MP) दिए गए है।
Vivo का यह फ़ोन 5700 MAH की बड़ी li-ion बैट्री के साथ आता है।
यह qualcomm snapdragon 8 gen 3 के प्रोसेसर के साथ आता है और Android V14 के operating system पर काम करता है।
इसमें आपको 8.03 इंच की AMOLED SCREEN दी गई है। जो 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
Vivo x fold 3 के भीग जाने से डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह waterproof resistant के साथ आता है।
इसमें आपको 100w fast charging का शानदार फीचर भी मिल जाता है, जो आपके फ़ोन को 30 मिनट में ही 100% चार्ज देता है
इसमें आपको wireless charging का भी ऑप्शन मिलता है जो 35 से 40 मिनट में आपके फ़ोन को पूरा चार्ज कर देता है
इसमें आपको फिंगरप्रिंट सेंसर screen के अंदर ही मिल जाता है जो बहुत ही क्विकली काम करता है