Chandighad highcourt में 300 पदों पर निकली vacancy; 8वीं-12वीं पास को मौका, sellery 50 हजार से ज्यादा
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट, चंडीगढ़ ने चपरासी के 300 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है.
इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर है.
आवेदन पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की वेबसाइट https://highcourtchd.gov.in/ पर जाकर करना है.
चपरासी के पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा.
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अगस्त से शुरू हो चुका है ।
नोटिफिकेशन के अनुसार चपरासी के 300 रिक्त पदों में 243 वैकेंसी जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए है.
जबकि एससी/एसटी/बीसी के लिए 30 और एक्स सर्विसमैन के लिए 15 वैकेंसी है.
इस भर्ती के लिए candidates की age limit 18 से 35 साल है.
दिव्यांग उम्मीदवारें को 10 साल और x service man को डिफेंस सर्विस के बराबर और तीन साल की छूट मिलेगी
चपरासी के पदों पर भर्ती के लिए सबसे पहले 100 अंकों की लिखित परीक्षा होगी. जिसमें 50 optinal question पूछे जाएंगे.
Written exam के बाद physical test भी होगा. जिसमें 800 मीटर की दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद होगी.
इंडिया में एक बड़े app पर लगने वाला है बैन, जानिए कौन सा है वह app
Learn more