Oven

Social media creaters के लिए यूपी सरकार ने launch की scheme, 8 लाख तक कमाने का मौका

Oven

UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से राज्य में एक नई scheme launch की गई है।

Oven

उत्तर प्रदेश सरकार अब social media के जरिए पैसा कमाने वालों के लिए नई policy लेकर आई है.

Oven

सरकार के काम का प्रचार-प्रसार करने वालों को अब followers के हिसाब से पैसा दिया जाएगा.

Oven

Goverment के ओर से 30 हजार रुपए से लेकर 8 लाख रुपए तक monthly देने का प्रावधान है.

Oven

लेकिन अगर सरकार को आपका content, reel या फिर post पसंद नहीं आया तो जेल भी भेजा जा सकता है.

Oven

यह policy राज्य के उन लोगों के लिए भी होगी जो UP के बाहर रह रहे हैं.

Oven

ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब में से प्रत्येक को subscribers और followers के आधार पर चार हिस्सों में बांटा गया है.

Oven

इसमें payment की राशि क्रमश: 5 लाख, 4 लाख, 3 लाख और 2 लाख प्रति महीने रखी गई है.

Oven

वहीं youtube प्रचार-प्रसार करने वालों को के लिए सरकार ने बड़ी ammount रखी हैं।

Oven

जो क्रमश: 8 लाख, 7 लाख, 6 लाख और 4 लाख per month के हिसाब से दिया जाएगा.

Oven

सरकार की policy के अनुसार, किसी भी स्थिति में कंटेंट अभद्र, vulger और राष्ट्र विरोधी नहीं होना चाहिए.

Oven

UPSC और JEE जैसे EXAMS देने वाले स्टूडेंट्स के लिए योगी सरकार लायी नयी स्कीम