कहां पर हुआ train accident, जिसमे पटरी से उतर गए 18 डिब्बे
झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल के बाराबम्बो railway station के पास हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है
इस accident में दो passengers की death हो गई है और 20 लोग घायल हो गए हैं.
इस accident में रेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए।
Railway team राहत और बचाव में जुटी है. कई passengers को नजदीक के हॉस्पिटल में admit कराया गया है.
बताया गया कि इस rout पर एक मालगाड़ी दो दिन पहले डिरेल हुई थी. Mail express उसी मालगाड़ी के डिब्बों से टकरा गई
और उसकी 8-10 बोगियां बेपटरी हो गईं. कुछ डिब्बे आपस में चढ़ गए तो कई स्पीड तेज होने के कारण बीच से मुड़ गए.
हादसे के वक्त अधिकांश passenger गहरी नींद में सो रहे थे.
तभी अचानक एक तेज आवाज और झटके के साथ कई डिब्बे एक के बाद एक पटरी से उतरते चले गए
इस accident के बाद train के अंदर अफरातफरी मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.
इस accident की वजह से south east railway के टाटानगर-चक्रधरपुर खंड पर रेल परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है.
इस accident के कारण कई trains को cancell कर दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को second rout से चलाया जा रहा है