सालभर में बिगड़ गया खेल... इस अरबपति की networth रह गई 'zero', संकट से जूझ रही है company

कैसे कोई अर्श से फर्श पर आ जाता है, इसका example इस समय दिग्गज edtech फर्म Byju's है.

फिलहाल, लंबे समय से ये कंपनी financial crises से जूझ रही है और कर्मचारियों को sellery तक नहीं मिल पा रही है.

अब byjus को एक और बड़ा झटका लगा है.

Forbs की अरबपतियों नई लिस्ट में बायजूस के फाउंडर Byju Raveendran की नेटवर्थ जीरो यानी शून्य आंकी गई है.

रविंद्रन सालभर पहले देश के सबसे Yongest Billionaires की लिस्ट में शामिल थे.

Byju's CEO रविंद्रन एक साल पहले 17,545 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ देश के सबसे युवा अरबपतियों में शामिल थे,

लेकिन Forbes Billionaire Index 2024 में अब इनकी नेटवर्थ जीरो आंकी गई है.

फोर्ब्स ने कहा कि पिछले साल की list से केवल 4 लोग इस बार बाहर किए गए हैं, जिनमें पूर्व एडटेक स्टार बायजू रवींद्रन भी शामिल हैं.

Blackrock द्वारा कंपनी की valueation को बीते साल के 22 अरब $ से घटकार अब महज 1 अरब $ कर दिया गया है.

Byjus की स्थापना 2011 में बायजू रवींद्रन और उनकी wife दिव्या गोकुलनाथ ने की थी.

देखते ही देखते बायजूस एक learning app के तौर पर famous हो गई.

byju की पूरी कहानी, अर्श से फर्श पर