Tata नें low budget में लॉन्च की 585 km की रेंज वाली कार, जानिए आप भी
Tata की इस कार का नाम Tata Curvv हैं जो बहुत जल्द ही आपको सड़को पर दौड़ती नजर आयेगी
इसका मुकाबला सीधे सीधे tata की best seller कार nexon से हैं।
Tata की यह कार नेक्सन से 55 Nm ज्यादा टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
Tata curvv में उपलब्ध नया 1.2-लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल, 3-सिलेंडर इंजन से लैस हैं।
इस इंजन से 5,000 rpm पर 125 hp की पावर मिलेगी
और इसके साथ ही 1,700 से 3,500 rpm के बीच 225 Nm का टॉर्क जेनरेट होगा।
इस कार में दो बैटरी पैक options के साथ लॉन्च किया जाएगा।
इस कार में शामिल अब एक छोटी बैटरी पैक जो कम रेंज प्रदान करने में सक्षम होगी।
वहीं इसमें शामिल एक big size का बैटरी पैक की मदद से कार max range प्रदान करने में सफल होगी।
इसमें लंबी दूरी के segment में 55.5 kWh की बैटरी होगीजो एक बार चार्ज करने पर 550 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देगी।
छोटा बैटरी पैक नेक्सन लॉन्ग रेंज से 40.5 kWh यूनिट होने की संभावना है।