'tarak mehta' के सोढ़ी भाई ने अब सुनाया असली दर्द, 34 दिन से नहीं खाया, जानिए वजह
तकरीबन 25 days तक घर से गायब रहे सोढ़ी यानी गुरुचरण सिंह घर लौट तो आए हैं लेकिन, उनकी life की तकलीफें उनका पीछा नहीं छोड़ रहीं।
खबर थी कि acter finencial crieses से जूझ रहे थे और परेशान होकर उन्होंने घर छोड़ दिया था। अब उन्होंने यही कहानी थोड़ा और खुलकर सुनाई है।
उन्होंने बताया है कि उनपर 1.2 करोड़ रुपये का loan है। एक्टर ने बताया कि वह पिछले एक महीने से मुंबई में काम पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में गुरुचरण सिंह ने अपना सारा दर्द दिल खोलकर सुनाया और कहा, 'मैं काम की तलाश में एक महीने से mumbai में हूं ।
मुझे लगता है कि लोग मुझे प्यार करते हैं और वे मुझे देखना चाहते हैं। मैं अपने spends को मैनेज करने, अपनी मां की देखभाल करने और अपने कर्ज चुकाने के लिए भी पैसे कमाना चाहता हूं।
मैं कुछ अच्छा काम करना चाहता हूं और अपनी second ennings शुरू करना चाहता हूं। मुझे इस वक्त पैसे की काफी जरूरत है क्योंकि मुझे EMI और credit card के बिल भी पे करने हैं।
मुझे पैसे चाहिए, वैसे कुछ अच्छे लोग हैं जो मुझे पैसे उधार देते हैं लेकिन मैं काम करना चाहता हूं क्योंकि मैं अपने perents की देखभाल भी करना चाहता हूं।'
उन्होंने ये भी बताया कि एक months से ज़्यादा समय से उन्होंने solid food छोड़ दिया है और liquid food ही ले रहे हैं।
उन्होंने कहा, 'मैंने पिछले 34 दिनों से खाना छोड़ दिया है। मैं लिक्विड डाइट जैसे milk, tea और coconut water जैसी चीजें ले रहा हूं।
मैंने last four years में सिर्फ असफलता ही देखी है। मैंने अलग-अलग चीजें, बिजनेस और सब कुछ करने की try की है लेकिन कुछ भी सफल नहीं रहा है।
अब मैं थक गया हूं और अब मुझे कुछ earnings करनी चाहिए।'
Kolkata murder case में ममता बनर्जी ने दिया बड़ा बयान, पढ़िए विस्तार से