दोबारा आ रही है सनी देओल की 'gadar 2', खास वजह के चलते makers ने लिया फैसला

सनी देओल और अमीषा पटेल की film गदर 2 फिर से सिनेमाघरों में release होने जा रही है. 

Last year सनी देओल ने box office पर सुनामी ला दी थी. उन्होंने'गदर 2' के साथ इतिहास रच दिया था. 

साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में ये movie शामिल हो गई थी. 

अब एक बार fir se film सिनेमाघरों में लौटेगी. चलिए बताते हैं आखिर क्यों makers ने re release का फैसला लिया. 

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म चार 4 August को थिएटर में दोबारा release होगी. 

लेकिन इस बार ये बधिर दर्शकों के लिए indian sign language (आईएसएल) में रिलीज होगी. 

इस decision का fans ने भी सपोर्ट किया. 

फिल्म की story 1971 के तीसरे india pakistan war की पृष्ठभूमि पर based है। 

इसमें तारा सिंह अपने बेटे चरणजीत को वापस लाने के लिए भारत विरोधी "crush india" अभियान के बीच लाहौर, पाकिस्तान लौटते हैं. 

यह पिछले साल 11 अगस्त को release हुई थी. 

फिल्म ने all over World में 686 करोड़ रुपये कमाए थे.