Tenis में भारत के हाथ लगी निराशा, sumit nagal पहले राउंड से ही बाहर
भारत के नंबर एक खिलाड़ी सुमित नागल रविवार को ओलंपिक पुरुष एकल टेनिस प्रतियोगिता में फ़्रांस के corentine motait से हुआ
इस tenis match में sumit nagal फ्रांस के कोरेंटिन मौटेट से हारकर बाहर हो गए।
India के इस 26 वर्षीय खिलाड़ी को रोलां गैरों में दो घंटे 28 मिनट तक चले मैच में 2-6, 6-2, 5-7 से हार मिली।
दोनों players ने पहले दो सेट 6-2 के equal score से जीते
आगे 65 मिनट तक चले final match में फ्रांस के खिलाड़ी ने भारतीय खिलाड़ी की चुनौती पस्त कर दी।
Tokyo olympic में नागल second round में रूस के दानिल मेदवेदेव से हार कर बाहर हुए थे
Nagal और matait के बीच हमेशा कड़े मुकाबले हुए है। उनके पिछले चार में से तीन मुकाबले तीन-सेट वाले थे और sundey को ऐसा ही हुआ।
मौटेट को स्थानीय खिलाड़ी होने का भी फायदा मिला क्योंकि stedium में मौजूद viewers लगातार उनकी हौसला अफजाई कर रहे थे।
दर्शकों के समर्थन से self confidence से भरे मौटेट ने first round में अपने खेल से नागल को दबाव में डाल दिया।
नागल ने हालांकि second round में शानदार वापसी की।
लेकिन पहले से alert नागल ने मौटेट को बढ़त लेने का मौका नहीं दिया।उन्होंने इस सेट के 8th round में मौटेट की सर्विस ब्रेक कर अपने नाम किया।