शूटिंग करते वक्त injured हो गए थे साउथ एक्टर ravi teja, अब होगी सर्जरी

दरअसल, फिल्म ‘RT75’ की शूटिंग के दौरान रवि तेजा के right hand की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था।

लेकिन acter ने इसे ignore किया और फिल्म की शूटिंग जारी रखी।

ऐसे में उनके दाहिने हाथ में pain बढ़ गई और उन्हें सर्जरी करानी पड़ी।

अभिनेता के प्रतिनिधि ने social media पर पोस्ट शेयर कर बताया है कि गुरुवार के दिन acter को यशोदा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

सर्जरी के बाद डॉक्टर ने उन्हें six weeks तक बेड रेस्ट करने की सलाह दी है।

ऐसे में अब रवि छह हफ्तों तक किसी भी फिल्म की shooting नहीं करेंगे।

वह rest करेंगे और दाहिने हाथ के ठीक होने के बाद वापस काम पर लौटेंगे।

रवि तेजा आखिरी बार हरीश शंकर की फिल्म mister bacchan’ में नजर आए थे।

ये फिल्म 15 अगस्त के दिन सिनेमाघरों में realease हुई थी।

Box office पर इस फिल्म की टक्कर पुरी जगन्नाध की फिल्म ‘डबल आईस्मार्ट’ से हुई थी।

बता दें, रवि तेजा की ‘मिस्टर बच्चन’, अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ का तेलुगू रीमेक है। वहीं ‘डबल आईस्मार्ट’ में संजय दत्त हैं।

अचानक शिखर धवन ने क्यों लिया रिटायरमेंट का फैसला , जानिए यहाँ