Babika dhurve के बारे में कुछ अनसुने तथ्य, जो है बहुत ही सीक्रेट 

Bebika dhurve, आज एक famous model, acter और influencer है। 

लेकिन उन्होंने यह सक्सेस एक रात में नहीं पाई, इसके पीछे अथक परिश्रम भी है। 

Bebika dhurve को सबसे पहले भाग्य लक्ष्मी में देविका ओबेरॉय के रुप में मिली थीं, जिसमें viewers को बहुत attract किया था। 

भाग्य लक्ष्मी में Bebika का किरदार सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला किरदार बन गया था। लेकिन co acters से मन मुटाव के कारण उन्हें यह शो छोड़ना पड़ा। 

Bebika dhurve ने bigg Boss के दूसरे सीज़न में अविनाश सचदेवा के साथ हिस्सा लिया था, जो voot पर दिखाया गया था। 

Babika dhurve के इंस्टाग्राम bio के मुताबिक़ वह एक acter, doctor और एस्ट्रोलॉजर है। 

Babika dhurve के इंस्टाग्राम पर 5 lakh से ज्यादा फॉलोअर है। Devika Instagram पर ब्यूटी टिप्स और डेली ब्लॉग्स की reels शेयर करती है। 

Babika dhurve के पिता जनार्दन धुर्वे, mumbai के एक फेमस astrologer है। Devika ने एस्ट्रोलॉजी इन्हीं से सीखी है। 

Babika dhurve ने बेंगुलुरु के राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज में बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी पूरी करने के बाद एक डेंटिस्ट के रुप में शुरुआत की। 

Babika dhurve को स्पोर्ट्स में भी बहुत दिलचस्पी है। वह हमेशा तरह तरह के sports गेम में हिस्सा लेती रहती है 

Bebika ने हाल में अपना यूटयूब चैनल भी शुरू किया है, जिस पर अभी मात्र 11k सब्सक्राइबर है, जो धीरे धीरे grow कर रहा है।