सिद्धांत चतुर्वेदी को फ़िल्म yudha का trailar हुआ realase, मजबूत दिल वाले ही देखें

Movie में राघव जुयाल की acting ने दर्शकों के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ी है।

यही वजह है कि अब राघव जुयाल एक बार फिर से उसी किरदार में viewers के सामने आने को तैयार है।

बता दे कि सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुयाल की फिल्म Yudhra दर्शकों को आज देखने को मिली है।

हाल में ही फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया है।

Gully boy फेम एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ राघव जुयाल और मालविका मोहनन lead role में हैं।

इस फिल्म के poster ने ही बता दिया था कि फिल्म कितनी हिंसक होने वाली हैं।

जिसमें मार-धाड़ खून-खराबा देखने को मिला है। इस फिल्म के trailar की तुलना viewers, Kill मूवी से कर रहे हैं।

Yudha के ट्रेलर में tagline है कि- युद्ध उसका खेल है, केवल निर्दयी ही जीवित रहते हैं।

Yudhra Movie की शूटिंग भारत और विदेश में शूट किया गया है।

Film producer में सिद्धार्थ चतुर्वेदी को angry younge man के रूप में पेश किया गया है।

तो वहीं राघव फिल्म में एक villain की भूमिका में हैं, जो कि उनकी फिल्म kill की ही तरह निर्दयी है।

 मूवी कैसे डाउनलोड करें जानिए यहाँ ट्रिक