बिना exam होगा इस govt job के लिए selection, नहीं लगेगा fee, 20 अगस्त है last date
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने अलग-अलग पदों पर योग्य उम्मीदवारों से application मांगे हैं. रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं
Hindustan copper limted (HCL) ने अपनी official website पर कॉपर प्रोजेक्ट के लिए 195 ट्रेड अपरेंटिस पदों के लिए online application मांगे हैं।
इसलिए वे कैंडिडेट्स जो इन vacancy के लिए apply करने की जरूरी योग्यता रखते हों और इच्छुक भी हों, वे form भर सकते हैं.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं की exam पास की हो. \
Age limit की बात करें तो ये 18 से 25 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.
Application करने के पहले आपको govt of India के पोर्टल अप्रेंटिसशिप पर जाकर apply करना होगा.
यहां खुद को रजिस्टर करने के बाद ही आगे का फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता है apprenticeship.gov.in.
HCL के इन पदों पर आवेदन 1 अगस्त से शुरू हुए हैं और अप्लाई करने की last date 20 अगस्त 2024 है.
इन पदों के लिए चयन ITI और 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर merit के base पर किया जाएगा।
ITI में संबंधित ट्रेड में प्राप्त अंकों को 30% और 10वीं बोर्ड में प्राप्त अंकों को 70% वेटेज दिया जाएगा।
Application भरने के बाद, importent documents जैसे कि 10वीं और 12वीं की marksheet , आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि को स्कैन करके अपलोड करें।
collage पूरा करने के बाद की 10 आरामदायक jobs
Learn more