Saif Ali Khan के बेटे इब्राहिम को मिलेगा इस actress का साथ, डेब्यू में शेयर करेंगे स्क्रीन
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बेटे ibrahim ali khan लंबे समय से अपनी डेब्यू को लेकर चर्चा में चल रहे हैं.
‘सरजमीं’ फ़िल्म से , जिसे बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी direct कर रहे हैं.
काफी वक्त पहले ऐसी खबर आई थी कि kajol भी इस फिल्म का हिस्सा होने वाली हैं.
हालांकि, कभी भी इस फिल्म को लेकर काजोल का reaction सामने नहीं आया था. अब उन्होंने first time इस बारे में बात की है.
काजोल ने ये बातें एक interview में कही हैं. उन्होंने ये भी कहा, “ये सिर्फ horrer फिल्म नहीं है, बल्कि उससे बढ़कर है.
ये एक साइकोलॉजिकल drama है, जिसमें थ्रिलिंग और सस्पेंस भी है.
इस फिल्म को आप सिर्फ एक जॉनर तक नहीं रख सकते हैं.”
काजोल ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “मैंने पहली बार prathviraj के साथ काम किया है और उनके साथ काम करना शानदार है.”
इब्राहिम को लेकर भी उन्होंने यही बात कही. आगे वो कहती हैं, “मुझे लगता है कि उन दोनों को स्क्रीन पर देखना intresting होने वाला है.”
सरजमीं’ साल 2022 में आई malyalam language की फिल्म ‘हृदयम’ का remake है.
लंबे समय से ये फिल्म सुर्खियों का हिस्सा है. हालांकि, ये रिलीज कब तक होगी इस बारे में अभी तक कोई भी details सामने नहीं आई है.