Ronaldo ने यूट्यूब पर बनाया रिकॉर्ड, मात्र 90 minutes में हो गए इतने million subscriber
रोनाल्डो ने बुधवार को अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया।
चैनल पर एक दिन से भी कम समय में 13 मिलियन (1.3 करोड़) से अधिक सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं।
इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स का रिकॉर्ड हैम्स्टर कोम्बैट चैनल के नाम था।
39 साल के पुर्तगाली फुटबॉलर ने बुधवार 21 अगस्त को अपना YouTube चैनल UR · Cristiano लॉन्च किया।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया, 'इंतजार खत्म हो गया है। मेरा यूट्यूब चैनल आखिरकार जारी हो चुका है! इस नई यात्रा पर मेरे साथ जुड़ें।'
यूट्यूब 10 लाख सब्सक्राइबर वाले चैनल को गोल्ड बटन भेजता है।।
रोनाल्डो के चैनल ने 90 मिनट में ही यह मार्क पार कर लिया था। यूट्यूब ने 6 घंटे में ही उनके घर गोल्ड बटन भी भेज दिया।
10 मिलियन (1 करोड़) सब्सक्राइबर्स होने के बाद रोनाल्डो ने अपने बच्चों से गोल्ड प्ले बटन को अनबॉक्स करवाया।
रोनाल्डो पांच बच्चों के पिता हैं।
रोनाल्डो के 'एक्स' प्लेटफॉर्म पर 112.5 मिलियन (11.25 करोड़) फॉलोवर हैं
फेसबुक पर 170 मिलियन (17 करोड़ ) और इंस्टाग्राम पर 636 मिलियन (63.6 करोड़) फॉलोअर्स हैं।
क्या है मंकीपॉक्स और क्या है इसके लक्षण और बचाव
Learn more