Renault ने कम बजट में लॉन्च की शानदार कार, देगी tata punch को टक्कर
हाल में ही renault ने indian Market में एक शानदार car launch की है, जिसका नाम renault kiger है।
इस webstory में आगे हम आपको इस शानदार कार renault kiger की specialty बताने वाले हैं।
Renault की यह शानदार कार 999 CC engine के power के साथ आती है।
यह कार 78 98.1 bhp की power बनाती है, जो इस segment में आने वाली कारों में सबसे ज्यादा है।
इसमें wireless connectivity के साथ 8-इंच टचस्क्रीन, LED हेडलैम्प्स, alloy wheels और high centre console जैसे फीचर्स मिलेंगे।
इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), hill start assist (HSA), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) और tire pressure monitoring system (TPMS) जैसे कई advanced safety features मिलेंगे।
Reno kiger में world class का 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.0-लीटर एनर्जी पेट्रोल engine मिलता है।
इसका 1.0-लीटर turbo charged पेट्रोल इंजन 20.62 KM/L का mileage भी देता है।
ग्लोबल NCAP crash test में इस SUV को 4-star safety retings भी मिली है।
इसमें driver और front passenger समेत कुल 4 airbags मिलते हैं।
इस कार का price 7 lakh से शुरू होकर 11 lakh तक जाता है।