कौन है ramita jindal, जिनका olympic में गोल्ड मेडल जीतने का टूटा सपना

मिता जिंदल ने 10 मीटर air rifle मिश्रित टीम इवेंट में हिस्सा लिया था, जहां उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा

Shooter ramita zindal वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के फाइनल में 7th position स्थान पर रहीं.

इससे पहले रमिता क्वालिफिकेशन राउंड में 5th position पर रही थीं

60 शॉट के qualifying round में रमिता ने 631.5 अंक हासिल किए थे.

रमिता जिंदल वूमेन्स 10 मीटर air rifle event का फाइनल मुकाबला खेलने उतरी थीं

इस comptition कोरिया की बान ह्योजिन ने gold, हुआंग युवांग ने silvar और गोग्निएट ऑड्रे ने bronze हासिल किया.

रमिता ने पहली सीरीज में 104.3, दूसरी में 106.0, तीसरी में 104.9 points प्राप्त किए थे।

और चौथी में 105.3, पांचवीं में भी 105.3 और छठी सीरीज में 105.7 प्वाइंट जुटाए थे

वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारत की इलावेलिन वलारिवन भी भाग ले रही थीं, लेकिन वह फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी

वलारिवन 630.7 points के साथ 10वें स्थान पर रहीं.

रमिता नें फाइनल मैच क़ी शुरुआत बहुत अच्छे से की और टॉप 4 में शामिल थी।