Olympic 2024 की शुरुआत से पहले ही इस indian athlete ने कर दिखाया कमाल
Peris olympic का आधिकारिक आगाज 26 july से होने जा रहा है.
archery के qualification दौर एक दिन पहले शुरू हो गया है।
Male और female निशानेबाज़ो की टीम आज क्वालिफाइंग/रैंकिंग दौर में उतरी है।
क्वालिफइंग round में प्रदर्शन के आधार पर निशानेबाज़ो की रैंकिंग तैयार होगी, जिसके base पर वे पदक के लिए नॉकआउट मुकाबलों में उतरेंगे।
Female team के बाद male team ने भी क्वॉर्टरफाइनल के लिए qualify कर लिया।
धीरज बोम्मादेवरा पुरुष रैंकिंग राउंड में fourth place पर रहे।
इसके साथ ही भारत तीसरे स्थान पर रहा और क्वार्टरफाइनल में पहुंच गया।
इस comptetion में तरुणदीप राय 14वें स्थान पर रहे। उनका score 674 है।
वहीं, प्रवीण रमेश जाधव 658 के score के साथ 39वें स्थान पर रहे।
तीरंदाज धीरज बोम्मादेवरा world ranking में 12वें स्थान पर हैं। अनुभवी तरुणदीप राय 31वें स्थान पर हैं।
Olympic में अपनी दूसरी उपस्थिति दर्ज करते हुए, भारत के प्रवीण जाधव पुरुषों की world ranking में 114वें स्थान पर हैं।