नई डिजाइन और फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई स्कूटी, जानें कीमत और क्या है खास 

टीवीएस मोटर कंपनी ने भारतीय बाजार में गुरुवार को ऑल-न्यू टीवीएस जुपिटर 110 लॉन्च किया है। 

TVS Jupiter भारतीय बाजार में पहली बार लॉन्च होने के बाद से सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटरों में से एक रहा है। 

यह एकमात्र ऐसा स्कूटर है जो कभी भी होंडा एक्टिवा को कुछ प्रतिस्पर्धा देने में कामयाब रहा है। 

अब, टीवीएस जुपिटर का न्यू जेनरेशन मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। 

कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 73,700 रुपये एक्स-शोरूम रखी है। 

नए जुपिटर का सबसे बड़ा आकर्षण इसका डिजाइन है। यह आकर्षक और शार्प लुक के साथ आता है। 

साइड में, शार्प लाइनें हैं और पीछे की तरफ, एक स्लिम एलईडी टेल लैंप है जिसमें इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर हैं। 

इसके अलावा, टीवीएस का कहना है कि सीट अब तक के सेगमेंट में सबसे बड़ी है। 

2024 TVS जुपिटर में अब एक 113.3 सीसी यूनिट मिलता है जो एयर-कूल्ड और फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। 

यह इंजन 5,000 आरपीएम पर 7.91 bhp का अधिकतम पावर और 5,000 आरपीएम पर 9.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 

\

इसमें एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है जो एप्लिकेशन सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। 

टाटा-मारुति, हुंडई सबको एक साथ मिलेगी टक्कर! आ रही है skoda की ये धांसू कॉम्पैक्ट SUV