आ गई nuclear power corporetion की नई भर्ती, 22 अगस्त से शुरू हो रहे application
भारत सरकार की कंपनी एनपीसीआईएल में govt job पाने का अच्छा chance आ गया है।
हाल ही में कंपनी ने स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी ऑपरेटर और ट्रेनी मेंटेनर की वैकेंसी निकाली है।
भर्ती का official notification भी जारी हो गया है। हालांकि online application अभी शुरू नहीं हुई है।
इस वैकेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.npcilcareers.co.in पर application की प्रक्रिया शुरू हो रही है।
इस फॉर्म भरने की starting date 22 अगस्त हैं तो वहीं last date 11 सितंबर 2024 है।
इन पदों पर application करने के लिए candidates का किसी मान्यता बोर्ड से 10वीं, 12वीं पास और आईटीआई डिग्री सर्टिफिकेट की होना चाहिए।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की minimum age 18 वर्ष और maximum 24 वर्ष होनी चाहिए।
एप्लिकेशन फॉर्म भरते समय अभ्यर्थियों को 100 रुपये application fee के रूप में भुगतान करना होगा।
वहीं एससी, एसटी ,पीडब्ल्यूबीडी,एक्स सर्विसमैन अभ्यर्थी निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।
इस वैकेंसी में selected candidates को पदानुसार 20, 000- 22,000/- रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन CBT test और interview के आधार पर किया जाएगा।
LIC में पाना चाहते है जॉब तो जरूर भरे ये फार्म
Learn more