जानिए कहां हुआ बड़ा plane crash, 18 लोगों की हुईं मौत
Nepal की राजधानी काठमांडू में बुधवार सुबह एक plane crash हो गया है।
प्लेन में सवार 19 लोगों में से 18 की death हो गई है।
Injured पायलट कैप्टन एम. शाक्य को गंभीर हालत में hospital पहुंचाया गया है।
Plane ने सुबह करीब 11 बजे त्रिभुवन airport से उड़ान भरी। इसके कुछ ही देर के अंदर यह crash हो गया।
9N-AME प्लेन shaurya airlines का था। इस accident में मारे गए लोगों में से 17 सौर्य एयरलाइंस के ही staf थे, जबकि बाकी 2 क्रू मेंबर्स थे।
दरअसल 21 साल पुराने इस प्लेन को repairing कर testing के लिए ले जाया जा रहा था।
Crash के तुरंत बाद police और fire fighter की टीम घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंची।
एक safety officer ने बताया कि crash के बाद plane में आग लग गई थी। इसे तुरंत बुझा दिया गया।
Eye witness ने बताया कि , "प्लेन रनवे के south pole से टेकऑफ कर रहा था। अचानक से इसमें झटका लगा और आग लग गई।
इसके बाद यह runway के पूर्वी हिस्से में बुद्धा एयर हैंगर और radar station के बीच एक गड्ढे में गिर गया।"
यह accident किस वजह से हुआ इसकी details अब तक सामने नहीं आई है।