'मिर्जापुर' के makers ने खेला नया दांव,क्या होगी मुन्ना भैया की वापसी?

Amezon prime video की वेब सीरीज़ मिर्जापुर का तीसरा सीजन पिछले महीने realease हुआ था. 

अब तक की तमाम web series में मिर्जापुर वेब सीरीज का एक अलग मुकाम रहा है. 

पहले दो सीजन में जिस तरह से makers ने viewers को अपने content से हैरान किया था, तीसरे सीजन में वैसा कुछ नहीं हुआ. 

ज्यादातर fans को सीजन 3 में मजा नहीं आया. लोगों ने खूब complains की. 

ज्यादातर fan मुन्ना भैया (दिव्येंदु शर्मा) को ढूंढ रहे थे. सभी को उनकी कमी खल रही थी 

Guddu pandit यानी अली फजल ने सीरीज के bonus episode का ऐलान किया है. 

गुड्डू पंडित ने इशारों-इशारों में काफी कुछ कह दिया है. उन्होंने बताया है कि इसी महीने सीरीज का बोनस एपिसोड जारी किया जाएगा. 

वीडियो में अली फजल कहते हैं, इस bonus episode में बहुत ही चर्चित लौंडा भी involve (शामिल) है इसमें. 

हमीं उसे मौत की घाट उतारे थे, अर्थातृ डिलीट मारे थे. पर बहुत, जलवा है उसका. वापस आना चाह रहे हैं. 

Prime video के इंस्टाग्राम पोस्ट के comment section पर नज़र डालने पर पता चल रहा है 

कि लोगों ने मान लिया है कि bonus episode के ज़रिए मेकर्स मुन्ना भैया की वापसी कराने वाले है.