John abraham की नयी धमाकेदार फिल्म ‘वेदा’ के ट्रेलर ने दिखाया दम, आप भी जानिए इसके बारे में
2024 की सबसे टॉप फिल्मों में से एक जॉन अब्राहम की film ‘वेदा’ का धमाकेदार trailar release कर दिया गया है।
ट्रेलर में शरवरी वाघ का dengor look फैंस को पसंद आ रहा है।
इसके अलावा इस फिल्म में bollywood की hottest एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया नजर आने वाली हैं,
साथ ही अभिषेक बनर्जी भी lead role में नजर आएंगे।
Upcoming film ‘वेदा’ को सेंसर ने भी क्लियर कर दिया है और अब यह 15 अगस्त को realese के लिए तैयार है।
निखिल आडवाणी के direction में बनी ‘वेदा’ पहले 12 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में makers ने इसे 15 अगस्त के लिए पोस्टपोन कर दिया था।
खबरों की मानें तो ‘वेदा’ एक रियल बेस्ड स्टोरी है।
बता दें ‘वेदा’ एक व्यक्ति की शक्ति और बहादुरी की story पर based है।
यह एक विद्रोह की story है, जो एक कठोर व्यवस्था को challange देती है।
यह एक younge lady की कहानी भी है, जिसने एक ऐसे person से संघर्ष किया, जिसने उसका नेतृत्व किया और उसका support किया, जिसे वह अपना रक्षक मानती थी।
और फिर वही उसका हथियार बन गया। यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जिसने वेदा को justic दिलाने में मदद की।