Jailer deepak sharma को तिहाड़ जेल ने किया suspend , वजह है चौंकाने वाली
दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल के एक जेलर दीपक शर्मा सस्पेंड कर दिया गया है.
दीपक शर्मा का pistal लहराते हुए एक video viral होने के बाद उनके खिलाफ तिहाड़ जेल प्रशासन ने यह action लिया है.
मामला गुरुवार रात का है, जब east dehli के घोंडा से भाजपा की निगम पार्षद के पति की birthday party में दीपक शर्मा शामिल हुए थे और उसी दौरान dance करते हुए उन्होंने पिस्टल लहराई थी.
Social media पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया था। जिसके बाद तिहाड़ प्रशासन जेलर दीपक को suspend कर दिया.
पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी थाने के पास private party का arrangement किया गया था.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आए वीडियो में शर्मा को संजय दत्त-अभिनीत बॉलीवुड फिल्म खलनायक के लोकप्रिय गीत ‘खल नायक हूं मैं’ पर डांस करते हुए दिखाया गया है.
दीपक शर्मा ने डांस करते समय अपना पिस्टल भी लहराया।
Social media पर दीपक शर्मा को लाखों लोग follow करते हैं। फेसबुक पर दीपक शर्मा के 2.2 लाख फॉलोअर्स हैं।
दीपक शर्मा को कई लोग उनके फिटनेस के कारण भी फॉलो करते हैं। बीते कुछ महीनों से उनके कई interview viral होते रहते हैं।
वह इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी uniform के साथ हथियारों के साथ फोटो और वीडियो अपलोड करते हैं।
लेकिन जेल प्रशासन ने कभी कार्रवाई नहीं की। इस बार उन्हें जन्मदिन पार्टी में रिवॉल्वर लहराना भारी पड़ गया।
Dehli police ने किया बड़े रैकेट का पर्दाफाश, जानिए विस्तार से