क्या india में भी telegram पर लगने वाला है बैन, जानिए अंदर की news 

टेलीग्राम founder और ceo पावेल डुरोव की गिरफ्तारी के बाद से plateform की राहें मुश्किल होती दिख रही हैं।

Telegram का रास्ता भारत में भी साफ नजर नहीं आता है। 

एक report के मुताबिक, भारत सरकार ने telegram के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। 

अगर चीजें नियमों के अनुसार नहीं रहती हैं तो इसके india में ban करने की स्थिति बन सकती है। 

मैसेजिंग ऐप को वसूली और जुए जैसी criminal activities को बढ़ावा देने का आरोप है। 

Indian goverment की ओर से इस मामले पर टेलीग्राम के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। 

अगर चीजें सही नहीं पाई जाती हैं तो इसको ban किया जा सकता है। 

भारत सरकार की जांच home ministry और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeetY) द्वारा की जा रही है। 

इस बात को जाहिर तौर पर कोई नहीं झुठला सकता कि टेलीग्राम की भूमिका वक्त-वक्त पर कई गलत गतिविधियों में देखी गई है। 

ऐसे में प्लेटफार्म बैन करने का सरकार के लिए कोई बड़ी बात भी नहीं है। 

टेलीग्राम की privacy भी कई बार सवालों के घेरे में आ चुकी है। 

यह भी पढ़े - क्या बदलने वाले है अनिल अम्बानी के दिन, क्या है रिलायन्स कैपिटल के बढ़ने का वजह