Rishabh pant ने तोड़ा dinesh kartik का 6 साल पुराना यह रिकॉर्ड
भारतीय टीम के star विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant ने श्रीलंका के खिलाफ पहले t20 match में 49 रन की पारी खेली
इस दौरान rishabh pant ने कई records अपने नाम किए।
Rishabh pant ने t20 में अपने पांच हजार रन पूरे किए और वह ऐसा करने वाले world के 100वें बल्लेबाज बने।
इसके अलावा उन्होंने dinesh kartik का 6 साल पुराना record भी तोड़ दिया।
सूर्यकुमार यादव ki कप्तानी में भारतीय team ने इस t20 सिरीज़ की शुरुआत जीत के साथ की।
Rishabh pant श्रीलंका में उनके खिलाफ बतौर विकेटकीपर एक मैच में highest रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
Suryakumar yadavतीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंद में 223.08 की strike rate से 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली.
Fourth place पर बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंद में 148.48 की स्ट्राइक रेट से 49 रन की पारी खेली.
इस बीच उनके बल्ले से 6 fours और 1 बेहतरीन six निकला
कार्तिक ने 2018 में 39 रन की notout पारी खेली थी. हालांकि, पंत ने अब कार्तिक को पीछे छोड़ दिया है.
ऋषभ पंत ने t20 formet में 5,000 रन पूरे कर लिए हैं. बीते श्रीलंका के खिलाफ अपनी पारी का 29वां रन लेते हुए उन्होंने यह उपलब्धि प्राप्त की.