Tooltip

'मैं CJI बोल रहा हूं, 500 रुपये भेज दो...', जब चीफ जस्टिस बनकर स्कैमर ने मांगे पैसे, जानें मामला

Tooltip

साइबर ठगों के हौसले बुलंद हैं. ठगी के अजीबो-गरीब मामले आए दिन सामने आते हैं.

Tooltip

इसी बीच दिल्ली से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है.

Tooltip

जहां एक स्कैमर ने खुद को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) बताकर 500 रुपये का फ्रॉड करने की कोशिश की।

Tooltip

जानकारी के अनुसार, एक एक्स यूजर ने बताया कि उसके पास एक मैसेज आया.

Tooltip

उस मैसेज में लिखा था कि हैलो! सीजेआई हूं और हमारी कॉलेजियम की तत्काल बैठक है। और मैं कैनॉट प्लेस में फंसा हुआ हूं.

Tooltip

क्या आप मुझे कैब के लिए 500 रुपये भेज सकते हैं? अदालत पहुंचते ही मैं आपको ये रकम वापस कर दूंगा.

Tooltip

मैसेज भेजने वाले की तस्वीर में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की ही तस्वीर दिख रही थी.

Tooltip

इस धोखाधड़ी की खबर सामने आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई.

Tooltip

अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है और ठग की तलाश हो रही है.

Tooltip

केंद्र सरकार की ओर से पेश की गई रिपोर्ट के अनुसार, 2022-23 में उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा साइबर क्राइम हुए हैं.

Tooltip

साइबर ठगों ने इस दौरान यूपी में 721.1 करोड़ रुपयों की ठगी की है.

Tooltip

कौन है कमला हैरस, जो बनने वाली अमेररका की प्रेजिडेंट