Fill in some text

कितने करोड़ का राजपाल यादव के ऊपर loan, जिसकी वजह से bank ने कर दी उनकी property seal 

Fill in some text

Acter राजपाल यादव इस वक्त अपने घर को लेकर चर्चा में हैं. 

Fill in some text

उनपर करोड़ों रुपए का loan था, जिसे न लौटाने के चलते बैंक ने बड़ा action लिया है. 

Fill in some text

एक्टर द्वारा bank से लिया गया कर्ज नहीं चुकाए जाने पर शाहजहांपुर स्थित उनकी property को सील कर दिया गया है. 

Fill in some text

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की शाहजहांपुर शाखा के manager मनीष वर्मा ने एम बताया कि राजपाल ने शाहजहांपुर में अपनी पैतृक संपत्ति को गिरवी रखकर बैंक की मुंबई शाखा से कई करोड़ रुपए का लोन लिया था. 

Fill in some text

Loan की रकम न लौटा पाने की वजह से पिछले दिनों मुंबई से आए बैंक अधिकारियों ने उनकी संपत्ति को seal कर दिया है. 

Fill in some text

राजपाल यादव ने 2005 में अपने perents के नाम पर ‘नवरंग गोदावरी एंटरटेनमेंट लिमिटेड’ production house की स्थापना की थी 

Fill in some text

और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की बांद्रा कुर्ला कंपलेक्स शाखा से पांच करोड रुपए का loan लिया था जो अब बढ़कर लगभग 11 करोड़ हो गया है। 

Fill in some text

Media reports के मुताबिक, मुंबई से आई टीम ने बैंक से ऋण के रूप में ली गई ammount के बदले गिरवी रखी गई शाहजहांपुर की property को सील कर दिया है 

Fill in some text

बैंक अधिकारियों ने यह कार्रवाई करने से पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों को भी भनक नहीं लगने दी. 

Fill in some text

SP अशोक कुमार मीणा ने बताया कि उन्हें बैंक की इस कार्रवाई की कोई infromention नहीं है और ना ही उनसे safety के लिये police force की मांग की गई. 

Fill in some text

इस action के बाद राजपाल यादव में वापस bank का दरवाजा खटखटाया हैं. 

Fill in some text

जैकी श्रॉफ ने विद्या बालन को दिया unique gift, actress ने कहा thank you