Indian oil में अपरेंटिसशिप का शानदार मौका! 400 पदों पर चल रही भर्ती; ऐसे करें apply 

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने trade, tecnition और greduate aprenties के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। 

यह vaccency तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में south india के स्थानों के लिए की जा रही है। 

इच्छुक उम्मीदवार इंडियन ऑयल की official website iocl.com. पर जाकर application जमा कर सकते हैं 

Candidates को अपना application 19 september से पहले ऑनलाइन जमा करना होगा। 

आईओसीएल अपरेंटिस पदों पर apply करने के लिए कोई application fee नहीं है 

Candidates को ट्रेड के आधार पर ITI , diploma या डिग्री जैसी शैक्षिक योग्यताएं पूरी करनी होंगी। 

Candidates की आयु 31.07.2024 तक न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए। 

एससी व एसटी के लिए उम्रसीमा में 5 साल की छूट मिलेगी यानि कि वे 29 साल की उम्र तक अप्लाई कर सकते है। 

 ओबीसी और NCL कैंडिडेट 27 वर्ष तक फॉर्म भर सकते है। 

यह भर्तियां फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक और मशीनिस्ट जैसे विभिन्न ट्रेड शामिल हैं, साथ ही मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन के खाली पदों के लिए की जा रहीं है 

ज्यादा जानकारी के लिए IOCL की official website iocl. Com पर जा सकते है। 

interview में जाने से पहले क्या पहने, जिससे पड़े अच्छा इम्प्रैशन