आखिर google के सीईओ सुंदर पिचाई ने इंस्टाग्राम पर ऐसा क्या लिख दिया, जिससे लोग लेने लगे उनके मजे
हाल में ही सुंदर पिचाई ने इंस्टाग्राम पर कुछ photos शेयर की और बहुत ही दिल को छूने वाला कैप्शन लिखा।
उन्होंने कहा कि उनके perents को हमेशा उम्मीद थी कि वह PhD करेंगे - "मुझे लगता है कि यह degree अभी भी मायने रखती है,"
सुन्दर पिचाई का पोस्ट इस बात का प्रमाण है कि imdian perents कभी भी satisfy नहीं होते, भले ही उनका बेटा world की किसी भी ऊंचाई पर पहुंच jaye
पिचाई को हाल ही में उनके alma mater, आईआईटी खड़गपुर द्वारा PhD ki degree से सम्मानित किया गया।
सुन्दर पिचाई की इस पोस्ट को एक घंटे के अंदर ही पोस्ट को 1.6 लाख से अधिक likes' और 700 से अधिक comments मिल चुकी हैं,
उन्होंने आगे लिखा- आईआईटी में एजुकेशन और टेक्नोल़ॉजी तक पहुंच ने मुझे Google की राह पर ला दिया और अधिक लोगों को टेक्नोलॉजी तक पहुंचने में मदद की
टेक्नोलॉजी में आईआईटी की भूमिका AI रिव्ल्यूशन के साथ ही और भी महत्वपूर्ण हो जाएगी, और मैं वहां बिताए गए समय के लिए हमेशा आभारी रहूंगा
हालांकि कुछ लोग ऐसे भी थे जो मजेदार कमेंट कर रहे थे. एक यूजर ने लिखा- अब से हम आपको 'डॉक्टर गूगल' बुलाना शुरू करें क्या?
एक यूजर ने पिचाई के कैप्शन पर कमेंट करते हुए लिखा- 'भाई गूगल के सीईओ बन गए लेकिन मां बाप खुश न हुए.'
एक ने मजे लेते हुए लिखा- 'ये पेरेंट्स का दिल मांगे मोर.'
एक शख्स ने लिखा- 'ये सारे एशियन पेरेंट्स का सपना होता है.' एक ने कहा- आपके कॉलेज को भी आप पर गर्व होगा