पहले box office पर मचाया गदर, अब OTT पर 'munjya' की entry, जानिए details
इसी साल जून में रिलीज हुई horrer comedy'मुंज्या' को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
शरवरी वाघ, अभय वर्मा और मोना सिंह स्टारर यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म 7 जून, 2024 को सिनेमाघरों में release हुई थी।
सिनेमाघरों में दर्शकों को एंटरटेन करने के बाद अब फिल्म ott पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हो गई है।
यह फिल्म आज यानी 25 अगस्त से दिग्गज ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है।
मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को प्रशंसकों और आलोचकों से बहुत पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला।
जिसका सीधा असर फिल्म के box office आंकड़ों में भी देखने को मिला।
अब मेकर्स की ओर से उन दर्शकों के लिए good news है जो इस फिल्म की ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे।
आपको बता दें कि 'मुंज्या' दिनेश विजान की मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स का हिस्सा है।
इस फिल्म में दोनों lead acter अभय वर्मा और शरवरी वाघ के अभिनय को काफी सराहा गया था।
दोनों acters के वर्कफ्रंट की बात करें तो मुंज्या के बाद शरवरी वाघ 'महाराज' और 'वेदा' जैसी फिल्मों में नजर आईं।
वह YRF की 'अल्फा' में आलिया भट्ट के साथ भी शरवरी महत्वपूर्ण रोल में नजर आएंगी।
सुनीता विलियम फंस गयी है स्पेस में, जानिए अब कब होगी वापसी
Learn more