Daljeet kaur नें अपने पति nikhil patel पर दर्ज करायी fir, वजह है चौंकाने वाली 

टीवी की famous actress रहीं दलजीत कौर की दूसरी शादी भी नहीं चल पाई है. 

उन्होंने पिछले साल निखिल पटेल नाम के bussinessman से शादी की थी. 

मगर कुछ महीने बाद ही दोनों के reletionship में खटास आ गई.

शादी के बाद दलजीत केन्या चली गई थीं, 

लेकिन विवाद होने की वजह से उन्हें वापस लौटना पड़ा. 

अब उन्होंने अलग हो चुके पति के खिलाफ case file कराया है. 

अपनी complain में उन्होंने निखिल पर violence करने का और आपराधिक धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. 

रिपोर्ट में बताया गया है कि दलजीत ने निखिल के खिलाफ दो अगस्त को मुंबई के अग्रीपाड़ा police station में भारतीय न्याय संहिता के section 85 और 316(2) के तहत fir करवाई है. 

Section 85 के तहत पति या ससुराल वालों की ओर से महिला के साथ violence करने पर 3 साल तक की जेल की सजा का प्रावधान किया गया है 

जबकि धारा 316(2) में धोखाधड़ी के लिए सजा का प्रावधान है

पुलिस में मामला दर्ज कराने के बाद दलजीत ने instagram पर एक post share किया और mumbai police का शुक्रिया अदा किया है