क्या lady gaga सच में french language बोलती हैं, जानिए सच 

Lady gaga एक Versatile Talent से पूर्ण हैं, वह एक successful actress के साथ साथ singer भी है। 

और जब वह स्टेज पर perform करती हैं तो उनका सभी भाषाओं के प्रति language love साफ़ दिखाई देता है। 

ऐसे में सभी यह जानना चाहते हैं कि लेडी गागा सच में french language बोलती सकती हैं या नही 

दरअसल 26 जुलाई से पेरिस में olympic games की शुरुआत हुई है जिसमें लेडी गागा ने शानदार performance दी।                           

इस performance में lady गागा ने धाराप्रवाह french language में बहुत ही अच्छी प्रस्तुति दी। 

लेकिन यह पहली बार नही था, जब लेडी गागा ने french बोली है, इससे पहले भी lady gaga कई बार फ्रेंच bol चुकी है। 

Lady Gaga ने फ्रेंच लैंग्वेज किसी कॉलेज या institute से नहीं सीखी। 

लेडी गागा ने बताया कि जब वह न्यूयॉर्क शहर में जब वह all girls convent of the scared heart में हाई स्कूल में पढ़ती थीं, तब उन्होंने फ्रेंच भाषा सीखी थी। 

लेडी गागा ने ओलंपिक में performnce के बाद x पर एक मैसेज भी शेयर किया। 

उन्होंने लिखा कि "हालाँकि मैं एक फ्रांसीसी कलाकार नहीं हूँ, लेकिन मैंने हमेशा फ्रांसीसी लोगों और french language के साथ एक बहुत ही खास जुड़ाव महसूस किया है। 

गागा ने आगे कहा, "मुझे इस साल peris olympic 2024 का उद्घाटन करने के लिए कहा गया है, जिसके लिए मैं बहुत आभारी हूँ।"