Grand finale से पहले रिवील हुआ winner का नाम, जानें कौन ले जाएगा Trophy 

आने वाले 2 अगस्त 2024 को इस शो का grand finale है। फिनाले एपिसोड के लिए अब बस एक ही दिन बचा है 

Show में फिनाले का time जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, उससे पहले ही कई सारे twist देखने को मिल रहे हैं। 

Finale से 2 दिन पहले ही शो के दो कंटेस्टेंट्स यूट्यूबर अरमान मलिक और लवकेश कटारिया को बेघर कर दिया गया है। 

ऐसे में उन दोनों के इस शो जीतने के अरमानों पर पानी फिर गया है। 

अब घर के अंदर रणवीर शौरी, कृतिका मलिक, सना मकबूल, नैजी और साई केतन राव ही बचे हैं। 

फिनाले से पहले घर के अंदर हुए double aviction के बाद लोग काफी चौंक गए हैं। 

इस aviction से पहले तक लवकेश कटारिया और अरमान मलिक को winner का दावेदार समझा जा रहा था। 

मुनव्वर ने घर में घुसते ही सना मकबूल और लवकेश कटारिया को कहा था कि वह उनको अपने साथ ले जाने के लिए आए हैं। 

मुनव्वर की इस बात से कहीं न कहीं hint मिल गया है कि इस बार शो के winner नैजी हो सकते हैं। 

अगर शो के winner के रूप में नैजी को दावेदार माना जा रहा है तो उनकी खास दोस्त सना मकबूल को first runner up के लिए कहा जा रहा है। 

हालांकि इस बात की कोई official annoucement अभी तक नहीं हुई है।