Sana maqbul बनीं सीजन की winner, ट्रॉफी के साथ मिली इतनी मोटी prize money
Bigg Boss ott 3' का winner का ऐलान शुक्रवार, 2 जुलाई को कर दिया है.
Sana maqbul और रैपर नेजी ने सभी कंटेस्टेंट्स पर भारी पड़ते हुए top-2 में अपने लिए जगह बनाई.
वहीं, सना ने नेजी को हराकर इस season की trofy अपने नाम कर ली है.
शुक्रवार को सुबह से ही social media पर सना और नेजी trend हो रहे थे.
हालांकि, रणवीर शो के second runner up बने और रैपर नेजी ने first runner up का खिताब जीता
जबकि सना ने शो की ट्रॉफी जीती.
सना ने इस सीजन की trofy के साथ 25 लाख रुपये prize money भी जीती हैं.
ग्रैंड फिनाले में टॉप-2 कंटेस्टेंट्स मिलने के बाद मेकर्स ने अपने favorite कंटेस्टेंट्स को 10 मिनट के लिए voting lines खोल दी थी
जिसमें ज्यादातर वोट्स के base पर सना ने नेजी को मात दे दी.
एक ओर viewers का मानना है कि सना यह ट्रॉफी deserve करती थीं
वहीं, लोगों का कहना है कि season के बाकी कोई भी कंटेस्ट सना की इस जीत से खुश नहीं हैं.