Adventure के शौकीनों के लिए market में आ रहीं है शानदार बाइक, जानिए details
अगर आप adventure के लिए एक new bike लेना चाहते हैं तो आप कुछ दिन रुक जाएं।
Indian market में sporty look और शानदार डिजाइन वाली bikes काफी popular हैं
Indian market में जल्द ही Benelli TRK 800 बाइक launch होने वाली है।
जिसमें LED हेडलैंप, LED टेल लैंप और double channal जैसी कई updated modern features मिलेंगे । आइए जानते हैं इस बाइक के बारे में पूरी details।
इसके features की बात करें तो इसमें digital instruments console, digital odometre, digital trip metre जैसे शानदार features मिलते हैं।
साथ ही इसमें passanger footrest पास स्विच, led headlamp, एलईडी टेल लैंप और डबल चैनल जैसे advanced features शामिल हैं।
इस bike में 754 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, DOHC, आठ-वाल्व, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है।
जो 8,500 आरपीएम पर 76 बीएचपी और 6,500 आरपीएम पर 67 एनएम का peak tork जनरेट करता है।
TRK 800 में six speed gearbox और टॉर्शन-असिस्टेड वेट स्लिपर क्लच भी है।
अगर TRK 800 की price और launch date की बात करें तो इसे indian Market में 2024 के september last तक लाया जा सकता है।
भारतीय बाजारों में इसे 8.50 लाख रुपये (x showroom) की pricing पर launch किया जा सकता है।