देखने से पहले जान लीजिए श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव की स्त्री 2 कैसी है?

श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी जैसे stars से सजी फिल्म स्त्री 2 सिनेमाघरों में realese हो गई है.

वैसे तो पहले इस फिल्म को 15 अगस्त को रिलीज़ किया जाना था, लेकिन makers ने बड़े क्लैश के बीच इसे 14 अगस्त रात 9.30 बजे ही रिलीज़ कर दिया.

स्त्री 2 साल 2018 में आई hit film स्त्री का सीक्वल है. पहली फिल्म में स्त्री को ghost के तौर पर दिखाया गया था,

लेकिन इस बार second part में सरकटे का आतंक दिखाया गया है.

फिल्म कैसी है? निर्देशन कैसा है और स्टारकास्ट ने कैसा काम किया है? इन सवालों के जवाब आपको आगे मिलेंगे.

Stree 2 के first part ने सिर्फ घरेलू box office पर ही करीब 130 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की थी.

फिल्म की worldwide कमाई तो 182 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी.

खास बात ये है कि 6 साल पहले आई इस फिल्म को महज़ 30 करोड़ रुपये के budget में बनाया गया था.

स्त्री के पहले पार्ट की तरह ही दूसरे पार्ट का direction भी अमर कौशिक ने किया है.

श्रद्धा कपूर की stree 2 की advance booking बेहद शानदार रही है. Film के 14 करोड़ रुपये से ज्यादा के ticket तो सिर्फ एडवांस में ही book हो गए थे.

Stree 2 की टक्कर अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म खेल खेल में और जॉन अब्रहाम-शरवरी वाघ की vedaa से है.

OTT प्लेटफॉर्म्स पर अवेलबल ये 6 movies आपको देखनी चाहिए ज़रूर